Hindi News

indianarrative

डोनाल्ड ट्रंप और अमिताभ बच्चन के नाम पर शिमला में जारी किया गया फर्जी E-Pass, पुलिस ने दर्ज किया FIR

Fake E-Pass issued in Shimla in the name of Donald Trump and Amitabh Bachchan

शिमला पुलिस ने हिमाचल प्रदेश में प्रवेश के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के नाम पर दो ई-पास जारी किए जाने का मामला सामने आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि दोनों पास एक ही मोबाइल नंबर और आधार नंबर पर जारी किए गए।

पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि कानूनी कार्रवाई के लिए आईपीसी और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई। दरअसल राज्य में कोरोना मामलों में वृद्धि के चलते प्रवेश के लिए 27 अप्रैल से ई-पास का होना अनिवार्य कर दिय था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप और अमिताभ के नाम पर दो ई-पास एचपी-2563825 और एचपी-2563287 जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की शिकायत पर इस संबंध में शिमला ईस्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है।

हिमाचल प्रदेश में अभी तक कुल एक लाख 18 हाजर से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आए हैं। जिसमें से प्रदेश में कुल 1737 लोगों की मौत हुई है। अभी तक कुल 89 हजार से ज्यादा संक्रमितों का इलाज सफल रहा है। इस वक्त कुल 27 हजार 756 से ज्यादा एक्टिव केस है।

देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण ज्यादातक संक्रमित लोगों में ऑक्सीजन लेवल गिरने की खबर सामने आई है। इस बीच शहरों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए रेलवे 19 अप्रैल से अब तक 185 टैंकरों के जरिये 2,960 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन राज्यों को पहुंचा चुका है।