मेट्रो स्टेशन सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है। एक बार फिर ऐसी ही घटना होने वाली थी, लेकिन पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मामला, फरीदाबाद जिले में सेक्टर 28 स्थित मेट्रो स्टेशन का है, जहां ब्वॉयफ्रेंड से लड़ाई के बाद एक युवती ने मेट्रो स्टेशन से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने ऐन वक्त पर जाकर लड़की की जान बचा ली।
यह भी पढ़ें- अगर खो गया है SBI का डेबिट कार्ड तो तुरंत करें इस नंबर पर संपर्क, फौरन होगी कार्रवाई
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि एक लड़की मेट्रो स्टेशन की दीवार से कूदने की कोशिश कर रही है। तभी एक पुलिसकर्मी वहां पहुंचता और उस लड़की को पकड़ लेता है। पुलिसकर्मी की सूझबूझ से युवती की जान बच जाती है। इस बारे में पूछा जाने पर लड़की ने बताया कि वो एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है, जहां उसका ब्वॉयफ्रेंड भी काम करता है।
ऐसा #फ़िल्मों में भी नहीं होता।
जान देने पर अमादा #लड़की को जान हथेली पर रख कर बचाया।
जाँबाज़ #पुलिस कर्मी को बधाई। #कहो_ना_कहो pic.twitter.com/sPZ5bjkZOm
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) July 24, 2021
किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद युवती ऑफिस से निकल गई और मेट्रो स्टेशन पर खुशकुशी करने की कोशिशी की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि युवती दिल्ली के नांगलोई की रहने वाली है। वो फरीदाबाद में एक एक्सपोर्ट हाउस में काम करती है।