Hindi News

indianarrative

Farmer Protest: कल रात 11 बजे तक दिल्ली की सीमाओं पर इंटरनेट सेवा बाधित

सिंघु बार्डर पर हिंसक झड़प के बाद इंटरनेट सेवा अस्थायी बाधित। (फोटो...गूगल)

दिल्ली सीमा हिंसक घटनाओं को देखते हुए सरकार हर तरह से एहतियात बरतने में लगी है। इसके लिए पुलिस-प्रशासन को हर वो कदम उठाने के निर्देश हैं जिससे प्रदर्शनकारी और लोकल के बीच हिंसा न फैले। पिछले दिनों पर दिल्ली के सीमाओं में हिंसक झड़प और सिंघु बॉर्डर पर दो एसएचओ बुरी तरह घायल भी हो गए। जिसमें दिन पर दिन माहौल खराब होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। इस बीच, शनिवार को पुलिस-प्रशासन ने दिल्ली के सिंघु और टिकरी (दिल्ली-हरियाणा) सीमा,  और गाजीपुर (दिल्ली-उत्तर प्रदेश) सीमा के आस-पास दो दिनों के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी को निलंबित रखने का फैसला किया है।

एक हफ्ते के भीतर हिंसा की दो हालिया घटनाओं के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। बता दें कि 26जनवरी की किसान रैली के दौरान हाथापाई हुई थी और शुक्रवार को सिंघु सीमा पर प्रदर्शनकारियों और स्थानीय निवासियों के बीच झड़प हो गई थी।स्थानीय निवासी दरअसल प्रदर्शनकारी किसानों को प्रदर्शनस्थल खाली करने के लिए कह रहे थे, जिसकी वजह से प्रदर्शनकारी और स्थानीय लोगों में तीखी बहस हो गई। किसानों और स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया। 

नए आदेशों के अनुसार,  राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सिंघु, गाजीपुर और टिकरी और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को 29 जनवरी रात 11बजे से 31 जनवरी रात 11बजे तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

सिंघु सीमा पर शुक्रवार दोपहर हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने 44 लोगों को गिरफ्तार किया था। झड़प में अलीपुर एसएचओ प्रदीप कुमार सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। 26 जनवरी को भी, दिल्ली के कई हिस्सों में हिंसक झड़प के बाद, एहतियात के तौर पर कई क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस की हिंसा के संबंध में 25 मामले दर्ज किए हैं।