Hindi News

indianarrative

Farmers Protest: गाजीपुर बॉर्डर पर आपस में भिड़े ‘आंदोलनजीवी’ खूब हुई जूतम-पैजार

गाजीपुर बॉर्डर पर आपस में भिड़े 'आंदोलनजीवी' खूब हुई जूतम-पैजार

नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेरक पिछले कई महीनों से किसानों का दिल्ली से सटे कई बॉर्डरों पर धरना प्रदर्शन चल रहा है। किसानों का मांग है कि केंद्र सरकार इन कानूनों को रद्द करे लेकिन सरकार ने कसानों के हित में बताते हुए रद्द करने से इनकार कर दिया है। धरना प्रदर्शन से अब तक कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब गाजीपुर बॉर्डर पर धरने में शामिल प्रदर्शनकारी शनिवार देर रात आपस में भिड़ गए है और इस दौरान जमकर लात घूसे चले।

खबरों की माने तो यह मामला शनिवार रात करीब 11 बजे का है, इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी कार में सवार होकर धरना स्थल पहुंचे। जहां पर पहले से मौजूद प्रदर्शनकारियों से कार अंदर ले जाने को लेकर बहस हो गई और देखते-देखते ये बहस इतनी आगे बढ़ गई कि आंदोलनकारी आपस में ही गाजी-गलौज और मारपीट करने पर उतारू हो गए। करीब आधे घंटे तक जमकर मारपीट हुई। मौके पर पहुंचे अन्य प्रदर्शनकारियों ने बीच-बचाव किया। उसके बाद कार सवार प्रदर्शनकारी वापस लौट गए। मामले की किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय गाजियाबाद ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस विवाद के चलते धरना स्थल पर काफी अफरा-तफरी मचा गया। मौके पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई और पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि, मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी धरना स्थलों से मारपीट की खबरें आती रही हैं। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को यूपी गेट पर तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान कड़ी सुरक्षा- व्यवस्था रही। गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस अपनी-अपनी सीमाओं पर मुस्तैद रही।

गौरतलब हो कि, तीनों कृषि कानूनों को लेकर 28 नवंबर 2020 से दिल्ली और यूपी के बॉर्डरों पर धरना प्रदर्शन चल रहा है। जिसके चलते दिल्ली जाने वाली सभी लेनों पर इन प्रदर्शनकारियों का कब्जा है। यहां से गुजरने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।