अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर मुंह की खाने वाला पाकिस्तान भारत में अस्थिरता फैलाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहता। पाकिस्तान ने भारत से अपनी अदावत निकालने के लिए किसान आंदोलन को निशाना बनाने की साजिश रची है। आज 26 जून को आंदोलनकारियों के प्रदर्शन में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई गड़बड़ी कर सकती है। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि आईएसआई के गुर्गे आंदोलन स्थल के आस-पास हो सकते हैं और मौका मिलते ही हिंसा फैला सकते है।
खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सचेत किया है कि पाकिस्तान स्थित इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एजेंट आज यानी 26जून को दिल्ली में प्रस्तावित किसानों के प्रदर्शन के दौरान तैनात सुरक्षा को उकसा कर हिंसा फैला सकते हैं।
दिल्ली पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियों को एक पत्र भेजा गया है। पत्र मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और कुछ मेट्रो स्टेशन भी शनिवार को कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगे। पत्र में उल्लेख किया गया है कि समर्पित और पर्याप्त संख्या में जवानों की मेट्रो स्टेशनों के बाहर तैनात की जाएगी।