दिल्ली के बॉर्डर्स पर किसान आंदलोन की आड़ में अब तक तो राजनीति स्टंट होते देखा ही जा रहा था अब तो रेप की भी घटनाएं सामने आने लगी हैं। दरअसल, हाल ही में खबर आई थी पश्चिम बंगाल से आई एक युवती की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी, इसी युवती के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है और यह कोई और नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अनिल मलिक ने किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसने कबूल भी लिया है साथ ही कई और लोगों का भी नाम लिया है।
दिल्ली की टिकरी सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन में आई पश्चिम बंगाल की युवती के सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित अनिल मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कुल 6 आरोपित हैं, जिनमें से 3 के सिर पर 25-25 हजार रुपए के इनाम हैं। हरियाणा की झज्जर पुलिस ने गुप्त सूचनाओं के आधार पर भिवानी से अनिल मलिक को धर-दबोचने में कामयाबी पाई। खबर है कि अनिल मलिक आम आदमी पार्टी (AAP) का कार्यकर्ता है। भाजपा नेताओं ने इस सम्बन्ध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से स्पष्टीकरण भी मांगा है। इनमें मोहम्मद जुबेर, वरुण चौहान (ट्रॉली टाइम्स का सदस्य), अंतरप्रीत सिंह (स्टूडेंट फॉर सोसायटी का नेता) और स्वराज फॉर यूथ का अध्यक्ष मनीष कुमार भी शामिल है।
इस मामले में FIR दर्ज होने से पहले ही अनिल मिलक फरार चल रहा है, किसान सोशल आर्मी नाम से बनाए गए तम्बू को तोड़े जाने के बाद अन्य आरोपित भी इधर-उधर अंडरग्राउंड हो गए थे यहां तक कि इन्हें बचाने में भी किसान नेता लगे हुए थे। FIR दर्ज होने से पहले एक आरोपित अनूप चानौत ने वीडियो फुटेज जारी कर खुद का बचाव किया था और बताया था कि कमिटी के लोगों ने पंचायत कर उसे छिप कर रहने को कहा है। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत 25 लोगों से पूछताछ किया है, तुरंत कार्रवाई के लिए एक SIT टीम का भी गठन किया था।
दिल्ली टिकरी बॉर्डर पे किसान आंदोलन में हिस्सा लेने आई पश्चिम बंगाल की 25 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार के मुख्य आरोपी, @ArvindKejriwal की @AamAadmiParty के नेता अनिल मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
केजरीवाल अपने नेता पर स्पष्टीकरण दें।#RapeGangAAPhttps://t.co/YE8CXtNpkY
— Sunil Yadav (@SunilYadavBJP) June 9, 2021
पूछताछ में मलिक ने कबूल किया है कि उसने रेप का वीडियो बना लिया था और उसी के सहारे पीड़िता को ब्लैकमेल करता था। युवती से ट्रेन में और फिर 'किसान आंदोलन' के तम्बू में भी बलात्कार हुआ था। भिवानी के भीम स्टेडियम से गिरफ्तार मलिक ने स्वीकारा कि अनूप ने भी युवती के साथ रेप किया था और अंकुर ने छेड़खानी की थी। अनिल मलिक पहले फ़ौज में था लेकिन 2016 में रिटायर हो चुका है।
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने किसान नेताओं के सहयोग के लिए बैठकें की थीं, लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। यहां तक कि किसान नेता एक तरफ आरोपितों को बचाने में लगे हुए थे और दूसरी ओर पीड़िता के पिता को न्याय दिलाने की बातें करते रहे।
युवती की कोरोना से मृत्युक के बाद युवती के पिता ने आरोप लगाया कि उन्हें उनकी बेटी ने खुद फोन कर कहा था कि उसका शारीरिक शोषण किया गया था। गैंगरेप के इस मामले के आरोपितों में से दो आम आदमी पार्टी के नेता हैं। यहां तक स्वराज पार्टी के योगेंद्र यादव को किसानों के टेंट में हुई इस घटना के बारे में पता था। किसान आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं पर यौन उत्पीड़ने के मामले बढ़ने लगे हैं, टिकरी सीमा पर ही फिर से इसी तरह का एक नया मामला सामने आया है। वहां पर स्थित एक अस्पताल की नर्स ने प्रदर्शन के आयोजकों में से एक डॉक्टर सवाईमान सिंह के वॉलंटियर्स पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इंस्टाग्राम पर पीड़िता ने बताया कि कैसे डॉक्टर सवाईमान सिंह और उनके अनुयायियों ने उसे प्रताड़ित किया। डॉक्टर सिंह के वॉलन्टियर्स ने उस पर अश्लील टिप्पणियां भी की।