टीकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने आई पश्चिम बंगाल की 25 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार के आरोप में आम आदमी पार्टी के दो कार्यकर्ताओं सहित कुल छह प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। बलात्कार की शिकार युवती की 30 अप्रैल को टीकरी बॉर्डर के ही एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल से आए युवती के पिता के बयान के आधार पर बहादुरगढ़ शहर थाना क्षेत्र में रेप का मामला दर्ज हुआ है। आरोपियों में से चार किसान सोशल आर्मी से जुड़े हैं और दो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। आरोपियों के नाम अनिल मलिक, अनूप सिंह, अंकुश सांगवान, जगदीश बराड़, कविता आर्य और योगिता सुहाग हैं।
आरोपियों में से एक अनूप सिंह हिसार क्षेत्र का है और आम आदमी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता भी है जिसकी पुष्टि आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता ने की है। आम आदमी पार्टी के दूसरे कार्यकर्ता का नाम अनिल मलिक वो दिल्ली, आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है।
इन सभी आरोपियों को रेप के अलावा अपहरण, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने की धाराओं में बुक किया गया है। रेप पीड़ित युवती की मौत के बाद से अनूप सिंह गायब है। युवती के माता-पिता एक दिन पहले टीकरी और सिंघू बॉर्डर पर आए थे। उन्होंने शनिवार रात ही बहादुरगढ़ शहर थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करवाया।