15 फरवरी 2021से देश के सभी टोल नाकों (FASTag on Toll Plaza) पर FASTag जरूरी हो गया है। Toll प्लाजा पर लगने वाली गाड़ियों की लंबी लाइन से छुटकारा पाने के लिए यह सिस्टम जरूरी किया गया है। सरकार के इस ऐलान के बाद से सभी लोग वाहनों पर FASTag का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही NHAI ने क्लीयर किया है FASTag को वहीं से Recharge कराएं, जहां से उसे खरीदा हो। यानि जिस बैंक से उसे लिया है वहीं Recharge कराना होगा।
अगर ग्राहक दूसरे बैंक से FASTag रीचार्ज कराता है तो उसे 2.5% लोडिंग चार्ज देना होगा। यानि अगर 1हजार रुपए का Recharge कराया तो 25रुपए ज्या दा देने होंगे. इसके साथ ही FASTag को मोबाइल नंबर की तरह Port भी कर पाएंगे। अगर आपका FASTag होल्डर सर्विस में कौताही बरत रहा है तो आप उसे Port करा सकते हैं।
ग्राहक FASTag उस बैंक या एजेंसी को रिटर्न कर देगा और दूसरे बैंक से उसे ले सकता है। इसमें कार नंबर पहले वाला ही रहेगा. ग्राहक 3महीने तक असंतुष्टस रहने के बाद ही Port सर्विस अपना पाएंगे।
देश के लगभग सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक जैसे SBI, ICICI, HDFC, AXIS BANK से FASTag ले सकते हैं। अमेज़न से भी ऑनलाइन FASTag खरीद सकते हैं. PAYTM के जरिये भी FASTag खरीदा जा सकता है। बड़े पेट्रोल पंप पर भी फास्टैग खरीदने की सुविधा है। NHAI की ओर से FASTag की फ्री सुविधा के लिए सभी टोल प्लाजा पर बिक्री केंद्र लगाए गए हैं।
15 फरवरी से NHAI के टोल प्लाजा पर नकद लेनदेन नहीं होगा। यह सुविधा धीरे-धीरे सभी लेन को डेडिकेटेड फास्टैग लेन में बदल दिया जाएगा। जिनके पास FASTag नहीं है, उन्हें दोगुनी टोल रकम का जुर्माना देना पड़ सकता है।