Hindi News

indianarrative

Fight 2 Corona: अमेरिका से बाइडन ने किया पीएम मोदी को फोन, बोले- Corona के खिलाफ हम साथ-साथ, मोदी बोले- Thank you POTUS

बाइडेन ने किया मोदी को फोन!

कोरोना संकट के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच फोन पर अहम बातचीत हुई है। अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडन ने इसके बाद एक ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में बाइडन ने कहा है कि हमारे संकट के समय में भारत ने आगे बढ़कर अमेरिका की मदद की थी। आज भारत को जरूरत है। इसलिए हम भारत को सभी आपातकालीन मदद देने के लिए तत्पर हैं।  राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा है कि भारत को  अमेरिका से हर संभव सहायता मिलती रहेगी।

इससे पहले बााइडन प्रशासन ने बीते दिन ही वैक्सीन कोविशील्ड के लिए जरूरी कच्चे माल को उपलब्ध कराने की घोषणा की है। व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया था कि बाइडन प्रशासन घातक कोविड-19लहर के खिलाफ भारत की जंग को मजबूती देने के लिए सभी संसाधनों और सप्लाई को भेजने के लिए हर वक्त काम कर रहा है।

भारत में ऑक्सीजन और वैक्सीन बनाने के लिए कच्चे माल की आपूर्ति पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के आश्वासन पर पीएम मोदी ने आभार व्यक्त किया है। प्रेसिडेंट बाइडन को प्रतिउत्तर में किए ट्वीट में मोदी ने कहा है कि दुनिया की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का भारत और अमेरिका मिल कर सामना करेंगे। 

अमेरिका भारत को वेंटिलेटर्स, पीपीई किट्स, रेपिड डायगनॉस्टिक टेस्ट किट्स आदि मुहैया करवा रहा है। बीते दिन भारतीय एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन के साथ फोन पर बात की थी, जिसके बाद अमेरिका ने टीके के लिए कच्चे माल समेत कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी मेडिकल उपकरणों को मुहैया कराने का ऐलान किया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन ने एक ट्वीट में कहा है कि महामारी की शुरुआत में जब हमारे अस्पताल भरे थे और उस समय जिस तरह भारत ने अमेरिका को मदद भेजी थी, ठीक उसी तरह हम भी आवश्यकता की घड़ी में भारत की मदद करने के लिए कटिबद्ध हैं। इसके अलावा, संयुक्त राष्ट्र में भी अमेरिका की राजदूत ने बताया है कि वॉशिंगटन कोविड-19के मामलों में भयावह वृद्धि का सामना कर रहे भारत की मदद के लिए 24घंटे काम करेगा और वह टीकों के लिए कच्ची सामग्री, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन उत्पादन आपूर्ति तथा टीकाकरण विस्तार के लिए वित्तीय सहायता सहित हर मदद उपलब्ध कराने पर काम कर रहा है।