पंजाब के मोगा के पास बीती देर रात भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भारतीय वायुसेना ने बताया है कि दुर्घटना के समय विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। इंडियन एयरफोर्स के अफसरों का कहना है कि मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास देर रात एक बजे फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया। मौके पर प्रशासन और सेना के आला अफसर पहुंच गए हैं, लेकिन अभी पायलट अभिनव नहीं मिल पाए हैं। उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
दरअसल, मामला पंजाब राज्य का है, जहां आज मोगा के लंगियाना खुर्द गांव में प्लेन क्रैश से कोहराम मच गया। वायुसेना के लड़ाकू विमान मिग 21 में एयर बेस से उड़ान भरी थी। हालांकि किसी तकनीकी खराबी के चलते अचानक विमान की लैंडिंग करानी पड़ी। फ़िलहाल अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि विमान हादसे में पायलट की क्या हालत है और विमान में कौन मौजूद था। वहीं ये हादसा कैसे हुआ, इनके कारणों का भी पता नहीं चल सका है।