इधर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है और उधर बिहार में इसकी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले कम नहीं, जहां एक तरफ सरकार लोगों को सतर्क रहने की हिदायद और शादी समारोह पार्टी न करने की सलाह दे रही है वहीं, बिहार के वैशाली जिले के पूर्व बाहुबली विधायक मुन्ना शुक्ला और उनकी पूर्व विधायक पत्नी अन्नु शुक्ला ने अपने एक पारिवारिक कार्यक्रम में कोरोना के गाइडलाइंस को नजरअंदाज करते हुए जमकर नाच गाने की।
इस कार्यक्रम में सैकडों लोग शरीक हुए और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने जमकर ठुमके लगाए। इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया और लालगंज थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले की सत्यता की जांच कराई गई और फिर FIR दर्ज कराई गई है।
वायरल वीडियो में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उडाते लोग दिख रहे हैं। वीडियो में पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड को हवाई फायरिंग भी करते देखा जा रहा है। पुलिस के मुताबिक पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के भतीजे का उपनयन संस्कार शुक्रवार को लालगंज के खंजाहाचक गांव में था। रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बाद में इस कार्यक्रम का वीडियों वायरल हुआ।
कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में लालगंज थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। जिसमें पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला, उनकी पत्नी अन्नू शुक्ला, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के बॉडीगार्ड अमित कुमार समेत पांच लोगों को नामजद आरोपी और 300 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।