Hindi News

indianarrative

कानपुर: कार्डियोलॉजी अस्पताल के ICU में लगी आग, खिड़की तोड़कर मरीजों को निकाला गया बाहर

Kanpur Fire LPS Institute Of Cardiology

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कार्डियोलॉजी अस्पताल में आज सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। कार्डियोलॉजी अस्पताल की पहले फ्लोर पर बने आईसीयू (ICU) में यह आग लगी। गनीमत यह रही है कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते आईसीयू (ICU) में से सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल इन मरीजों को कानपुर मेडिकल कॉलेज के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। मरीजों को आनन-फानन में खिड़की तोड़कर बेड समेत बाहर निकाला गया। जानकारी मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड मैके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। कार्डियोलॉजी के पूरे भवन में धुआं भर गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हॉस्पिटल मैनेजमेंट का दावा है कि ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर के शीशे तोड़ सारे मरीज निकाल लिए गए हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के हृदय रोग संस्थान में हुई आग की दुर्घटना पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन से सभी घायलों को समुचित इलाज कराने तभा इस संबंध में तथ्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिया है। इसके साथ ही जांच के लिए भी उन्होंने एक उच्च स्तरीय समिति डीजी फायर सर्विस, आयुक्त कानपुर मंडल और प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य की गठित की है, जो तत्काल मौके पर जाकर संपूर्ण तथ्यों की जांच करेगी।