Hindi News

indianarrative

दिल्ली AIIMS की नौवीं मंजिल पर लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की 22 गाड़ियों ने पाया काबू

AIIMS Fire

दिल्ली स्थिति अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बुधवार देर शाम अचानक आग लग गई। हालांकि फायर बिग्रेड की 22 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद इस आग को बुझा दिया है। इस दुर्घटना में किसी के मारे जाने या फिर घायल होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताब‍िक एम्‍स के इस ह‍िस्‍से में मरीजों का वार्ड नहीं था।

 

ये आग एम्स के कन्वर्शन ब्लॉक में लगी थी। आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई थी। सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची थी। जहां आग लगी थी उस ब्लॉक में मरीजों को भर्ती नहीं किया जाता है। 9वीं मंजिल पर सिर्फ लैब होते हैं। दमकल विभाग के अनुसार, घटना की सूचना रात करीब 10:30 बजे मिली और तुरंत 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया।

दमकल विभाग के अनुसार, घटना की सूचना रात करीब 10:30 बजे मिली और तुरंत 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा ल‍िया गया है। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चला है।