महाराष्ट्र स्थित मुंबई से सटे विरार इलाके में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लगने से 13 मरीजों के मरने की खबर है। जब से कोविड19 की दूसरी लहर का कहर शुरू हुई है तब से महाराष्ट्र का यह दूसरा अस्पताल है जहां आग लगी है। इससे पहले मुंबई के ही ड्रीम्स मॉल में बने कोविड अस्पताल में आग लगी थी और 10 मरीजों की असमय मौत हो गयी थी। उस समय सीएम उद्धव ठाकरे में अस्पतालों का ऑडिट कराने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद यह दूसरी घटना हो गई। अभी तक सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ध्यान रहे, अभी कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी एक प्राईवेट हस्पताल में बनाए गए कोविड अस्पताल में आग लग गई थी। इस हादसे में भी पांच मरीजों को जान गंवानी पड़ी थी।
विरार के विजय वल्लभ अस्पताल में लगी आग के बारे में जानकारी मिली है ICU में 15 मरीज थे। ऐसा बताया जा रहा है एसी में शॉर्टसर्किट से आग लगी। अस्पताल सेंकड फ्लोर पर है। शुक्रवार सुबह 3बजे के करीब आग लगने के वक्त अस्पताल में सिर्फ 2नर्स मौजूद थीं। इसलिए मरीजों का रेस्क्यू नहीं किया जा सकता।
अस्पताल के सीईओ दिलीप शाह ने कहा कि इस घटना मं 13 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अस्पताल में करीब 90 पेशेंट्स हैं। उन्होंने बताया कि जिन पेशेंट्स को ऑक्सीजन की जररूत है उन्हें हम दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर रहे हैं। शाह ने बताया कि ICU से कुछ आग जैसा गिरा और 1-2 मिनट में आग फैल गई।