Hindi News

indianarrative

अमेरिका ने रखी भारत के साथ 70 साल की दोस्ती बरकरार, ऑक्सीजन लेकर पहुंच पहला विमान, कहा हमेशा रहेंगे साथ

First Emergency Covid Relief From America Reaches to india

भारत इस समय कोरोनावायरस की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित है ऐसे में शुक्रवार को सुबह अमेरिका से मदद लेकर आया विमान दिल्ली उतरा। 400 ऑक्सीजन सिलेंडर्स, करीब 10 लाख कोरोना टेस्ट किट और अन्य उपकरणों को लेकर अमेरिकी विमान इंटरनेशन एयरपोर्ट पर पहुंचा है। अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

इसे भी पढ़े- बाइडन के पहले संबोधन में हैरिस और पेलोसी ने रचा इतिहास

अमेरिकी दूतावास की ओर से किए गए ट्वीट में लिका गया है, अमेरिका की ओर से कोरोना राहत को लेकर पहला विमान भारत पहुंच गया है। बीते 70 सालों की दोस्ती में अमेरिका हमेशा भारत के साथ रहा है। कोरोना संकट में भी हम साथ हैं।' इसके साथ ही #USIndiaDosti भी लिखा गया है।

 

अमेरिका अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में अमेरिकी कंपनियों और लोगों की ओर से डोनेट किए गए उपकरणों को लेकर भी विमान आएंगे। इसी सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना से जंग में भारत के समर्थन का एलान किया था। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि, जैसे भारत ने कोरोना के शरुआती दिनों में अमेरिका को मदद की थी, अब अस्पताल दबाव में थे। अब भारत की इस जरूरत के वक्त में हम उसने साथ हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने गुरुवार को कहा, आने वाले दिनों में भारत को 100 मिलियन डॉलर की सप्लाई की जाएगी।