Hindi News

indianarrative

अगर हवाई जहाज से करने जा रहे हैं सफर तो पहले पढ़ लें ये खबर, फ्लाइट में नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

Food will not be available in less than 2 hours domestic flight

देश में कोरोना संक्रमण के मामले रिकॉर्ड तोड़ बढ़ते जा रहे हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार मीटिंग कर नए नए गाइडलाइंस जारी कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कोरोना बेकाबू है। कई राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू लगा रखा है। तो कहीं पर कोरोना के गइडलाइन्स फॉलो न करने पर कानूनी कार्रवाई भी हो रही है। वहीं, अब घरेलू फ्लाइट की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सरकार ने नए निएम लगाए हैं जिसके तहत थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है।

दरअसल, कोरोना के लगातार संक्रमण की वजह से कई जगह लॉकडाउन भी लगा दिया गया है। यहां तक कि हवाई यात्रा करने पर भी गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखना जरूरी है। मामलों को बढ़ता देख नागर विमानन मंत्रालय ने इसकी रोकथाम की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब फ्लाइट में सफर करने वाले ऐसे यात्री जिनकी यात्रा का समय 2 घंटे से कम है उन्हें उड़ान के दौरान फ्लाइट में खाना नहीं दिया जाएगा।

नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ने के बीच उन एयरलाइन को उड़ान के दौरान भोजन उपलब्ध कराने की अनुमति नहीं होगी जिनकी यात्रा अवधि दो घंटे से कम है। इसके साथ ही मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि यह प्रतिबंध बृहस्पतिवार से प्रभावी होगा। पिछले साल कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद जब 25 मई से घरेलू उड़ान सेवाएं शुरु की गई थी तब मंत्रालय ने कुछ शर्तों के तहत विमानों के भीतर भोजन उपलब्ध कराने की एयरलाइनों को अनुमति दी थी।

मंत्रालय ने नए निर्देशों में कहा कि, घरेलू क्षेत्रों में विमानों का परिचालन कर रही एयरलाइन कंपनियां उड़ान के दौरान भोजन उपलब्ध करा सकती हैं जहां विमान का सफर दो घंटे या उससे अधिक हो। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 और उसके विभिन्न प्रकारों के बढ़ते खतरे पर विचार करते हुए उसने घरेलू उड़ानों में सफर के दौरान भोजन उपलब्ध कराए जाने की सुविधा की समीक्षा करने का फैसला किया है।