Hindi News

indianarrative

CBI के पूर्व चीफ रंजीत सिन्हा का दिल्ली में निधन

Former CBI Director Ranjit Sinha Passed Away In Delhi

केंद्रीय अनवेष्ण ब्यूरो (CBI) के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का दिल्ली में निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक उन्होंने दिल्ली में शुक्रवार तड़के साढ़े 4 बाजे के आसपास अंतिम सांसें लीं।

माना जा रहा है कि उनकी मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है। एक अधिकारी ने कहा कि रंजीत सिन्हा गुरुवार रात को उनकी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह 68 साल के रंजीत सिन्हा ने अपने करियर में सीबीआई डायरेक्टर, आईटीबीपी डीजी जैसे कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाली थी. रंजीत सिंह 1974 बैच के आईपीएस ऑफिसर थे. सीबीआई के महानिदेशक का पद संभालने से पहले वह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के निदशक के पद पर थे।

बताते चलें कि, 1974 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी रहे रंजीत सिन्हा सीबीआई डायरेक्टर बनने से पहले कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे चुके थे। वे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के डायरेक्टर जनरल भी रहे। 2012 में सीबीआई डायरेक्टर का पद संभालने से पहले वे पटना और दिल्ली में एजेंसी के कई सीनियर पदों पर काम कर चुके थे।