Hindi News

indianarrative

कोरोना से जंग में जीते Azam Khan, सेहत में पहले से सुधार- जल्द ICU से सामान्य वार्ड में होंगे शिफ्ट

Azam Khan Health Update

सपा सांसद आजम खान की तबीयत का काफी दिनों से खराब चल रही थी, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सीतापुर जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर कई बर खबरें आई कि वो क्रिटिकल हालात में हैं। लेकिन इन सब के बीच अब खबर है कि आजम खान की सेहत में पहले से काफी सुधार है। और अब उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।

आजम खान की सेहत में पहले से काफी सुधार आई है और उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद डॉक्टर उन्हें जल्द आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर देंगे। उनके ऑक्सीजन के स्तर में काफी सुधार हुआ है। पूर्व मंत्री के कोविड फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया था। जिसकी वजह से गुर्दे में दिक्कत बढ़ गई थी।

अब आजम खान की सेहत नियंत्रण में है। विशेष डॉक्टरों की निगरानी में उपचार चल रहा है उनके साथ ही बेटे अब्दुल्ला की भी सेहत में पहले से काफी सुधार है। आजम खान और उनके बेटे सीतापुर जेल में कोरोना पॉजिटिव आये थे। जेल उपचार चल रहा था लेकिन नौ मई को कोरोना संक्रमित आजम खान की तबीयत बिगड़ने पर सीतापुर के जेल प्रशासन ने उन्हें व उनके बेटे को मेदान्ता में भर्ती कराया था।

मेदान्ता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने कहा है कि आजम खान की सेहत में काफी सुधार है. उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें अब आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। गुर्दा रोग विशेषज्ञ और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग डॉक्टरों को निगरानी में इलाज चल रहा है।