Hindi News

indianarrative

राजनीति के एक युग का हुआ अंत, नहीं रहे राम मंदिर के प्रणेता यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री Kalyan Singh

नहीं रहे UP के पूर्व सीएम Kalyan Singh

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन हो गया है। उनका काफी दिनों से लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस दौरान उनसे मिलने लगातार यूपी के सीएम योगि आदित्यनाथ अस्पताल जाते रहते थे। पिछले लंबे समय से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। आज सुबह से ही लगातार उनका ब्लड प्रेशर कम हो रहा था। उन्होंने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

कल्याण सिंह को 4 जुलाई को लखनऊ के पीजीआई अस्पताल शिफ्ट किया गया था। आईसीयू में इलाज के चार दिन बाद उनकी तबीयत में सुधार आ गई थी लेकिन उसके बाद फिर से उनकी स्थिति खराब हो गई। तब से लेकर अबतक उनकी हालत में किसी तरह का सुधार होता नहीं दिख रहा था। 17 जुलाई को अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी जिसके बाद वह लगातार ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।

बताते चलें कि, कल्याण सिंह 27 जून को पैरोटेड ग्लैंड में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिर अचानक उन्हें ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक आ गया था। जिसके बाद उन्हें पीजीआई लाया गया, उनके तबियत के बारे में पता चलते ही तुरंत सीएम योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने पहुंचे इसके बाद भी योगी आदित्यनाथ कई बार उनसे मिलने पीजीआई जा चुके थे।