Hindi News

indianarrative

Free Corona Vaccination: मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन, पहले से रजिस्ट्रेशन जरूरी है या नहीं, देखें यहां

कल से मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन

कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में टीकाकरण का अगला चरण 21जून से शुरू होने जा रहा है। इसके अंतर्गत केंद्र सरकार 18साल से ऊपर वालों के लिए मुफ्त में वैक्सीन मुहैया कराएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सात जून को ऐलान किया था कि राज्यों को टीका निर्माता कंपनियों से वैक्सीन की खरीद नहीं करनी होगी। केंद्र 75प्रतिशत वैक्सीन की खरीदारी करेगा और उसे राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में मुफ्त में वितरित करेगा।

अब कई लोगों के मन में यह सवाल है कि सोमवार से मुफ्त वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होने के बाद क्या उन्हें पहले से रजिस्ट्रेशन करवा कर ही वैक्सीन केंद्र पर जाना है। अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन करवाने की जारूरत नहीं है, क्योंकि अब सरकारी और निजी सभी वैक्सीन केंद्रों पर मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा मौजूद होगी। वैक्सीन लगवाने के लिए अब आप जब वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएंगे तो वहीं पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। कोविन या आरोग्य सेतु ऐप पर पहले से रजिस्ट्रेशन करने की कोई जरुरत नहीं है।

केंद्र सरकार की तरफ से पहले ही बताया जा चुका है कि राज्यों को टीका निर्माता कंपनियों से वैक्सीन की खरीद नहीं करनी होगी। केंद्र 75प्रतिशत वैक्सीन की खरीदारी करेगा और उसे राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में वितरित करेगा।

बताते चलें कि, अब तक देशभर में करोड़ों लोगों को मुफ्त वैक्सीन मिली है। अब 18 वर्ष की आयु के लोग भी इसमें जुड़ जाएंगे। सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी। देश में बन रही वैक्सीन में से 25 फीसदी प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल सीधे ले पाएं, ये व्यवस्था पहले की तरह ही जारी रहेगी। प्राइवेट अस्पताल, वैक्सीन की निर्धारित कीमत के उपरांत एक डोज पर अधिकतम 150 रुपये ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे। इसकी निगरानी करने का काम राज्य सरकारों के ही पास रहेगा।