ओड़िशा के राउकेला में जरहीली गैस की रिसाव से 4 मजदूरों की जान चली गई है। गैस का रिसाव एक स्टील प्लांट में हुआ। स्टील प्लांट के एक यूनिट में जहरीली गैस के रिसाव के कारण अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैस कैसे लीक हुई है, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब वर्कर प्लांट में मेंटेनेंस का काम कर रहे थे। राउरकेला की घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- "राउरकेला स्टील प्लांट में गैस लीक होने के चलते हुई मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ मेरी सांत्वना है और जो अस्पताल में भर्ती हैं उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।".