Hindi News

indianarrative

General Election 2024: बनने से पहले ही फूट गया पीएम मोदी और BJP के खिलााफ बनने वाला तीसरा मोर्चे का गुब्बारा!

BJP के खिलाफ संयुक्त मोर्चा

साल 2024 से पहले पीएम मोदी के खिलाफ तैयार होने वाला मोर्चे का गुब्बारा बनने से पहले ही फूट गया है। इस मोर्चे के शिल्पकार ने एक निजी चैनल से कहा है कि अभी देशकी राजनीतिक परिस्थितियों में किसी तीसरे और चौथे मोर्चे की संभावना नहीं है। प्रशांत किशोर ने अगले लोकसभा चुनाव में किसी तीसरे या चौथे फ्रंट द्वारा बीजेपी को हराने की संभावना को खारिज कर दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि तीसरा या चौथा मोर्चा सफलतापूर्वी बीजेपी को चुनौती दे सकेगा। प्रशांत किशोर एनसीपी चीफ शरद पवार से एक पखबाड़े में दूसरी बार मिल रहे हैं।

प्रशांत किशोर और एनसीपी चीफ शरद पवार की मुलाकात के पीछे तीसरा मोर्चा ही है। अगले लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दल एकसाथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ सकते हैं, जिसकी अगुवाई शरद पवार कर सकते हैं।

इन मुलाकातों पर प्रशांत किशोर ने कहा कि दोनों लोग एक-दूसरे को बेहतर से जानने के लिए मिल रहे हैं। इससे पहले कभी दोनों ने इतनी करीबी से काम नहीं किया है। किशोर ने कहा कि मुलाकातों के दौरान दोनों ने गहन राजनीतिक चर्चा की, जैसे हर राज्य में बीजेपी के खिलाफ लड़ने की संभावनओं पर बात करना। हालांकि, उन्होंने कहा कि बातचीत में फिलहाल तीसरा मोर्चा शामिल नहीं है।

प्रशांत किशोर ने बंगाल चुनाव में टीएमसी के साथ मिलकर काम किया था। टीएमसी की भारी जीत के बाद प्रशांत ने कहा था ममता की जीत ने सभी विपक्षी पार्टियों को यह संदेश दिया है कि वे भी बीजेपी के खिलाफ खड़े होकर उसे टक्कर दे सकते हैं। प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी को यह समझना चाहिए कि उसके अंदर दिक्कत है और उसको दूर करने के लिए कुछ करना चाहिए। शरद पवार ने सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। बैठक में तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और आम आदमी पार्टी सहित कई अन्य पार्टियों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।