Hindi News

indianarrative

देश के दूसरे CDS की तैयारी तेज, इनके नाम पर जल्द लगेगी मुहर, चीन-पाक घबराता है जिनके नाम से!

देश के दूसरे CDS की तैयारी तेज, इनके नाम पर जल्द लगेगी मुहर!

देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत की पिछले महीने हादसे में मृत्यु के बाद से ही नए सीडीएस की नियुक्ति को लेकर अटकलें तेज हो गई थी। करीब डेढ़ महीना गुजर जाने के बाद भी सरकार ने अबतक इसपर कोई निर्णय नहीं लिया है। अब ऐसे में नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति में हो रही देरी को लेकर माना जा रहा है कि सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को नया सीडीएस बनाया जा सकता है। CDS की कमान किसके हाथों में होगी इसपर पाकिस्तान और चाइना भी नजर गड़ाए बैठे हैं।

यह भी पढ़ें- Pakistan Army को सता रहा डर! कभी भी भारत वापस ले सकता है PoK- देखें रिपोर्ट

हालांकि, नरवणे का कार्यकाल पूरा होने में अभी तीन महीने का समय शेष है ऐसे में माना जा रहा है कि नए सीडीएस की नियुक्त का ऐलान अप्रैल में हो सकता है। सेना प्रमुख नरवणे का कार्यकाल 30 अप्रैल तक है। सरकार कार्यकाल पूरा होने से पूर्व उन्हें अगला सीडीएस नियुक्त कर सकती है। नरवणे अभी वरिष्ठत जनरल हैं तथा वह तीनों सेनाओं के प्रमुखों की कमेटी के अध्यक्ष भी हैं।

यह भी पढ़ें- भारत से बौखलाया ड्रैगन, China की हर चाल नाकाम करने के लिए Indian Army ले रही स्विच सर्विलांस ड्रोन

खबरों की माने तो सेवारत जनरल और उसके समकक्ष अधिकारी को सीडीएस नियुक्त किया जा सकता है। जिसमें नौसेना एवं वायुसेना के प्रमुख आते हैं। लेकिन लेफ्टिनेंट जनरल जो जनरल पद पर प्रोन्नत होने की पूरी क्षमताएं रखता हो, उसे भी सीडीएस नियुक्त किया जा सकता है। यानी सरकार के पास कई विकल्फ इस वक्त मौजूद हैं। लेकिन अब तक किसी पर भी बात नहीं बनी है। हालांकि, जनरल नरवणे की नियुक्ति की संभावनाएं ज्यादा व्यक्त की जा रही है। यह भी खबर है कि, सेना प्रमुख को कार्यकाल पूरा करने के बाद सरकार सीडीएस नियुक्त करने के पक्ष में है।