Hindi News

indianarrative

Ghazipur Border: यूपी में सीएम योगी ने किसानों का धरना खत्म कराने का आदेश दिया

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ। (फोटो...गूगल)

राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस के दिन मचे उत्पात से पूरा देश आहत है। इस बीच किसानों के आंदोलन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को यूपी में किसानों का धरना खत्म कराने का योगी सरकार ने आदेश जारी किया है। योगी सरकार ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस-प्रशासन को धरना खत्म कराने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि यूपी के कई शहरों में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले दो महीने से जारी है। 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद किसानों के आंदोलन पर दाग लग गया और कई सवाल उठने लगे। ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद से किसान नेता निशाने पर हैं और कई किसान नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है।

वहीं, बुधवार की रात यूपी के बागपत जिले में पुलिस ने बड़ौत में पिछले 40 दिन से प्रदर्शन कर रहे किसानों को आंदोलन स्थल से हटाकर घर भेज दिया। ये किसान दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर धरना दे रहे थे। पुलिस ने वहां लगे उनके टेंट उखाड़ दिए हैं। बल-प्रयोग करने के आरोप पर बागपत एडीएम का कहना है कि किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से हटाया गया। इसके बाद से यूपी पुलिस ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है।

प्रशासन ने बल प्रयोग से किया इनकार

बागपत प्रशासन ने किसी भी तरह के बल प्रयोग से इनकार किया है। बागपत के एडीएम अमित कुमार ने NHAI के काम का हवाला देते हुए कहा, किसानों ने एक महीने से ज्यादा समय से नेशनल हाइवे को एक साइड से जाम कर रखा था। आज NHAI ने हाइवे को खाली कराने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा। उसी पत्र पर ऐक्शन लेते हुए पुलिस प्रशासन ने हाइवे खाली करा लिया।

एडीएम ने कहा,  हमने शांतिपूर्ण ढंग से किसानों को वापस जाने को कहा। वे लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपने आप चले गए। हमने इनका सामान भिजवा दिया। लाठीचार्ज नहीं किया गया। किसी तरह का बल प्रयोग नहीं किया। वहीं ऐंबुलेंस में किसानों के सवाल पर एडीएम ने कहा, ऐंबुलेंस से किसी को अस्पताल नहीं बल्कि घर भिजवाया गया है। किसी को किसी तरह की चोट नहीं आई।'