Hindi News

indianarrative

GHMC Election Result 2020: हैदराबाद में ढह गया ओवैसी का गढ़, बीजेपी को बहुमत का रुझान

GHMC Election Result 2020: हैदराबाद में ढह गया ओवैसी का गढ़, बीजेपी को बहुमत का रुझान

<a href="https://hindi.indianarrative.com/india/covid-19-pm-modi-to-visit-bharat-biotech-in-hyderabad-19462.html"><strong><span style="color: #000080;">हैदराबाद</span> </strong></a>नगर निगम चुनाव (GHMC Election Result 2020) में इस बार बीजेपी का जादू चलता नजर आ रहा है। ओवैसी के गढ़ पर बीजेपी कब्जा करती हुई दिखाई दे रही है। हैदराबाद नगर निगम  (<span style="color: #000080;">GHMC</span> Election Result 2020) के चुनावों में बीजेपी अभी तक के मतगणना रुझानों के मुताबिक टीआरएस और  ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से काफी आगे चल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि हैदराबाद नगर निगम के चुनावों में बीजेपी जीत जाती है तो <a href="https://en.wikipedia.org/wiki/Telangana"><strong><span style="color: #000080;">तेलंगाना</span></strong></a> में अगली  सरकार बनाने के लिए उसके रास्ते खुल जांएगे। हैदराबाद नगर निगम चुनावों की कुल 150 सीटों पर चुनाव हुआ था। सबह 10 बजे तक 123 सीटों के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 82 सीटों पर आगे चल रही थी।

इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था लेकिन ओवैसी के गढ़ में पैर जमाने के लिए बीजेपी ने पहली बार किसी नगर निगम चुनाव में किसी बड़े चुनाव की तरह सारी ताकत लगा दी। शाह, नड्डा और योगी समेत सभी बडे़ नेताओं ने प्रचार किया था। ऐसा माना जा रहा है कि दोपहर तक यानी दो बजे तक साफ हो जाएगा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम पर किस का कब्जा होगा। मतगणना के रुझानों के मुताबिक हैदराबाद में बीजेपी का मेयर बनता नजर आ रहा है।.