Hindi News

indianarrative

Mission Kashmir: अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीएम मोदी के साथ कश्मीर नेताओं की बड़ी बैठक- देखिए बातचीत के खास प्वाइंट्स

जम्मू-कश्मीर के नेताओं संग पीएम मोदी की बैठक खत्म

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के करीब दो साल बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के आठ राजनीतिक दलों के 14 नेतआों के बैठकी की। यह बैठक करीब 3 घंटे तक चली। मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि, जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने के साथ ही 5 मांगो को पूरा करने के लिए प्रस्ताव रखा गया है।

जम्मू-कश्मीर को मिलेगा राज्य का दर्जा

बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि, गृह मंत्री ने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि, हमने बैठक में 5 मांगें रखीं- राज्य का दर्जा जल्द दें, लोकतंत्र बहाल करने के लिए विधानसभा चुनाव कराएं, जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास, सभी राजनीतिक बंदियों को रिहा किया जाए।

कौन-कौन हुए बैठक में शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बैठक में 8 राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता के साथ साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इस बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और गुपकार समूह के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, एनसी प्रमुख उमर उब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन, जम्मू एंड कश्मीर अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी, भाजपा के रवींद्र रैना, निर्मल सिंह समेत अन्य कई नेता शामिल हुए।

बताते चलें कि, बैठक में सबसे पहले आर्टिकल 370 हटने के बाद से अब जम्मू-कश्मीर में हुए विकास कार्यों को लेकर प्रजेंटेशन दिया गया। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सबको संबोधित किया। इससे पहले जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने पीएम मोदी संग मीटिंग से पहले कहा कि हम फिलहाल 370 को लेकर बात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, 'फिलहाल हम इसके बारे में बात नहीं करेंगे। 5 अगस्त, 2019 को राज्य के पुनर्गठन के बाद से ही जम्मू-कश्मीर के लोग तनाव में हैं।' 5 अगस्त, 2019 को आर्टिकल 370 और 35A हटाए जाने और राज्य के पुनर्गठन के बाद पीएम मोदी की राज्य के सभी दलों के नेताओं के साथ यह पहली मुलाकात हो रही है।