Hindi News

indianarrative

UP Board Result 2022 :यूपी बोर्ड में एक बार फिर से लड़कियों का जलवा कायम, संस्कृति-किरन रहीं अव्वल

UP Board 10th Result 2022

उत्तर प्रदेश बोर्ड के परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि यूपी बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल के परिणाम के बाद अब इंटर का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस बार भी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों का परिणाम एक ही दिन घोषित किया जा रहा है। इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5192689परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 4775749परीक्षा में शामिल हुए और 416940अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल में कुल 2781654पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2525007उपस्थित एवं 256647अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 2411035पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2250742उपस्थित एवं 160293अनुपस्थित रहे।

UP Board 10th Result: दसवीं के ये हैं टॉपर

कानपुर के प्रिंस पटेल टॉपर (फतहपुर मूल के)

मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर दूसरे नंबर पर

कानपुर नगर की किरण कुशवाहा दूसरे नंबर पर

कनौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर पर

प्रयागराज से आस्था चौथे नंबर पर

सीतापुर की शीतल वर्मा छठे नंबर पर

मऊ की हर्षिता शर्मा सातवें नंबर पर

वाराणसी के आशुतोष कुमार आठवें नंबर पर

रायबरेली के अजय प्रताप आठवें नंबर पर

टॉप तीन में ये भी शामिल

यूपी बोर्ड 2022की 10वीं की परीक्षा में दूसरे स्थान पर दो छात्राएं संस्कृति ठाकुर और किरन कुशवाहा रही हैं। कन्नौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर पर रहे। परीक्षा में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69और छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.05रहा है।

वहीं यूपी  बोर्ड कक्षा 12 वीं के परिणाम 2022 के बारे में डेट और समय की घोषणा की जा चुकी है। बीते दिन आए एक नोटिस के अनुसार कक्षा 12 के लिए यूपी बोर्ड परिणाम 2022 आज शाम 4 बजे के आस पास जारी किेए जाएंगे।