Hindi News

indianarrative

Goa Lockdown: अगले 15 दिनों तक गोवा में संपूर्ण लॉकडाउन, जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद

photo courtsey PTI

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। हर रोज लाखों मामले सामने आ रहे है। इन बढ़ते मामलों को देख राज्य सरकारें लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है तो कुछ राज्यों सरकारों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का ऐलान तक कर दिया है। देश के सबसे छोटे राज्य गोवा की सरकार ने 15 दिन का लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है। ये लॉकडाउन 23 मई तक लगाया गया है।  शनिवार को गोवा में एक दिन में कोरोना वायरस के 3751 मामले सामने आए।

 
वहीं कुल संक्रमित मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.16 लाख पहुंच गया है जबकि एक दिन में गोवा में 55 लोगों की कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई। जिसके चलते मृतकों की संख्या 1612 हो गई है। इन आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकार ने 23 मई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। जानिए इस दौरान किसको छूट दी गई है और किन कारोबारियों को अपनी दुकान बन रखनी पड़ेगी।

इनको मिली छूट

  • मेडिकल की दुकानें
  • ग्रॉसरी शॉप
  • शराब की दुकानें
  • अस्पताल और मेडिकल सुविधाएं
  • बैंक, इंश्योरेंस, कस्टम क्लीयरेंस, एटीएम

आपको बता दें कि इनके लिए भी समय निर्धारित किया गया है। खुलने का समय सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा।

क्या रहेगा बंद? 

  • कसीनो, बार
  • रेस्त्रां
  • स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
  • ऑडिटोरियम
  • कम्यूनिटी हॉल, क्रूज, वाटरपार्क
  • जिम,
  • पार्लर, सैलून
  • सिनेमा हॉल
  • थिएटर
  • स्वीमिंग पूल
  • स्कूल, कॉलेज,
  • शैक्षणिक संस्थान
  • धार्मिक स्थान और बाजार