Hindi News

indianarrative

Gold Price: अगर सोना खरीदने का सोच रहे तो इससे अच्छा मौका नहीं, देखिए 10 ग्राम का क्या है भाव

अगर सोना खरीदने का सोच रहे तो इससे अच्छा मौका नहीं

भारतीय बाजार में सोने के रेट घटने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है। अगर आप इस वक्त सोना या चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। आईए जानते हैं आज सोने और चांदी कीमतों में कितनी गिरावट आई है।

एमसीएक्स पर सोना वायदा 1.5 फीसदी गिरकर 47,799 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी 1.6 फीसदी गिरकर 70,345 रुपये प्रतिकिलोग्राम हो गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि, तकनीकी रूप से एमसीएक्स सोना 47,700 रुपये से 47,900 रुपये के बीच सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी फेडरल रिजर्व के संकेत के बाद सोने में रात भार में 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी। हालांकि, एशियाई कारोबार में आज सोने की कीमतों ने अपने पिछले दिन के नुकसान को कुछ कम कर दिया और निवेशकों ने तेज गिरावट का फायदा उठाया है।

देखिए क्या है 24 कैरट सोने का भाव

आज यानी 17 जून को 24 कैरेट गोल्ड के भाव में गिरावट दर्ज करने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 51590 रुपये के करीब है। इसके अलावा चेन्नई में 49890 रुपये, मुंबई में 48400 रुपये, कोलकाता में 51590 रुपये, बैंगलोर में 49460 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है।

दिसंबर में जा सकता है 53500 रुपये पर

खबरों की माने तो, एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने की कीमतें कंसोलिडेशन के दौर से गुजर रही हैं और आगे यह 48,500 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर भी छू सकती हैं। बुलियन एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी भी गिरावट में सोने में निवेश करना चाहिए, सोना दिसंबर 2021 के अंत तक 53,500 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर छू सकता है।