यूपी में 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स (UP Board Exam) के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से निर्देश दिए गए है कि इस साल इन स्टूडेंट्स के रिजल्ट को बिना मेरिट के जारी किए जाएष। उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द गाइडलाइन तय किए जाएं और रिजल्ट तैयार किया जाए। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल बच्चों के एग्जाम नहीं हो सके, इसीलिए मेरिट के आधार पर उनका रिजल्ट जारी न किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने सरकारी आवास से वर्चुअल माध्यम से कोविड प्रबंधन की बैठक की। इसी बैठक के दौरान उन्होंने दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट (UP 10th 12th Result) को लेकर निर्देश दिया कि इस साल बच्चों के रिजल्ट की मेरिट लिस्ट तैयार न की जाए। इसके साथ ही उन्होंने टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट को ऑनलाइन एग्जाम कराने के निर्देश जारी किए। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट से उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का फैसला भी जल्द लिया जाए।
सीएम योगी ने ये निर्देश कोविड प्रबंधन बैठक के दौरान दिए। उन्होंने अपने आवास पर वर्चुअली बैठक की। जिसके बाद दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट से संबंधित जरूरी निर्देश जारी किए। आपको बता दें कि महामारी की वजह से इस साल 10वीं और 12वीं के एग्जाम नहीं हो रहे है। एग्जाम रद्द कर दिए गए है। सीएम योगी ने निर्देश दिया था कि 12वीं के स्टूडेंट्स को भी प्रमोट किया जाएगा. पहली बार यूपी में 10वीं और 12वीं के एग्जाम रद्द किए गए है। अब बिना एग्जाम ही बच्चों को प्रमोट किया जाएगा।