Hindi News

indianarrative

खुशखबरी! NHAI ने कर दिया FASTag फ्री, जानें कब तक लागू रहेगा ये ऑफर

NHAI offers Free FasTag

अगर आपने अभी तक अपनी कार में फासटैग नहीं लगवाया है तो एक खुशखबरी है। आपको एनएचएआई अब फ्री में फासटैग देने जा रहा है। दरअसल, टोल टैक्स को पूरी तरह कैश लेस करने के लिए एनएचएआई ने यह बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण (NHAI) ने देश भर के टोल टैक्स कलेक्शन सेंटर्स को कैशलेस बनाने के लिए कमर कस ली है। इसके लिए एनएचएआई ने FASTag के इस्तेमाल को जरूरी बना दिया है। लोग जल्द से जल्द FASTag का इस्तेमाल करने लगें, इसके लिए NHAI ने FASTag को ही मुफ्त में देने का ऐलान कर दिया है। NHAI की कोशिश है कि अगले कुछ दिनों में टोलटैक्स की वसूली पूरी तरह से कैशलेस हो जाए।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया(NHAI) पूरे देश में नेशनल हाइवे की देखरेख और टोल की वसूली करती है। उसकी तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि सिर्फ दो दिन के भीतर ही 2.5 लाख से ज्यादा FASTag खरीदे गए। यही नहीं, 17 फरवरी को एक दिन में सबसे ज्यादा ऑनलाइन कलेक्शन का रिकॉर्ड भी टूट गया था, जब पूरे दिन में FASTag के माध्यम से 95 करोड़ रुपये की टोलटैक्स वसूली हुई।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण ने कहा है कि वो 1मार्च तक फ्री में FASTag देगी। अभी इसके लिए 100रुपये का चार्ज लगता था। लेकिन 1मार्च तक ये पूरी तरह से निशुल्क कर दिया गया है। ताकि जो बचे लोग हैं, वो भी जल्द से जल्द फास्टैग खरीद लें। फास्टैग को रीचार्ज करने के लिए एनएचएआई ने देश भर में 40हजार से ज्यादा बूथ बनाए हैं। इसके अलावा इसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से भी रीचार्ज किया जा सकता है।