Hindi News

indianarrative

Fight 2 Corona: कोरोना की जंग में देश को मिला Google सीईओ सुंदर पिचाई का साथ, मदद के लिए किया इतनी बड़ी रकम का ऐलान

Google CEO Sundar Pichai Giving 135 Crore to India

कोरोना की दूसरी लहर के बीच भारत में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में कई देश और कई बड़ी हस्तियां भारत की मदद के लिए आगे आए हैं। अब इस कड़ी में माइक्रोसॉफ्ट और गूगल के सीईओ स्तय नडेला और सुंदर पिचाई ने देश की मदद के लिए आगे आए हैं।

Microsoft और Google करेंगे भारत की मदद

Microsoft के सीईओ सत्या नडेला ने कहा कि कंपनी राहत कार्यों में मदद के लिए और जरूरी ऑक्सीजन कंसंट्रेशन डिवाइस खरीदने के लिए अपनी आवाज, रिसोर्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जारी रखेगी। Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि Google और उनकी टीम UNICEF और GiveIndia को 135 करोड़ रुपये उपलब्ध करवा रही है। इससे मेडिकल सप्लाई में मदद मिल सके और ऐसे संस्थान जो हाई रिस्क वाले समुदाओं की मदद कर रहे हैं और जरूरी जानकारी फैला रहे हैं।

कोरोना की जंग में सुंदर पिचाई ने 135 करोड़ का दिया योगदान

अपने एक ब्लॉग पोस्ट शेयर करते हुए सुंदर पिचाई ने इस गंभीर स्थिति से उबरने के कंपनी के भारत में प्रयासों की विस्तार में बताया। कंपनी के इंडिया हेड और वीपी संजय गुप्ता के साइन वाले ब्लॉग पोस्ट में बताया कि 135 करोड़ रुपये के फंडिंग में गूगल से 2 ग्रांट्स शामिल हैं, जिनकी कीमत 20 करोड़ रुपये है। पहला ग्रांट GiveIndia के लिए है, जिसमें संकंट से झूझ रहे परिवारों को रोजाना के खर्चों में मदद के लिए कैश उपलब्ध करवाया जा सके।

Google के 900 कर्मचारियों ने किया 3.7 करोड़ रुपए डोनेट

दूसरा ग्रांट UNICEF को दिया गया है जिसमें भारत में इन चीजों की जरूरत है, वहां पर ऑक्सीजन और टेस्टिंग इक्विपमेंट समेत इंस्टेंट मेडिकल सप्लाई पहुंचाने में मदद करेगा। ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि अबत 900 से ज्यादा गूगल कर्मचारियों ने हाई रिस्क और मुश्किल दौर से गुजर रहे देशों के लोगों की मदद के लिए 3.7 करोड़ रुपए योगदान में दिए हैं।

सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर मदद का किया एलान

गूगल के सीईओ ने ट्वीट कर कहा कि, भारत में कोरोनावायरस के बेकाबू स्थिति को देखना काफी भयावह है। गूगल और गूगल के कर्मचारी GiveIndia और UNICEF को मेडिकल सप्लाई के लिए 135 करोड़ रुपए प्रदान कर रहे हैं, ये संस्ताएं देश में हाई रिस्क वाले समुदायों की मदद कर रहे हैं।

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ का ट्वीट

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ नडेला ने कहा कि इस संकट की घड़ी में भारत की मदद करने के लिए Microsoft अपने स्तर पर काम करेगा। कंपनी राहत कार्यों में मदद के लिए और जरूरी ऑक्सीजन कंसंट्रेशन इक्विपमेंट खरीदने के लिए अपने संसाधनों और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जारी रखेंगे। कोविड-19 महामारी में भारत की मदद के प्रयासों में साथ होने के लिए अमेरिका के सरकार के आभारी भी हैं।