Hindi News

indianarrative

Delhi Corona Curfew: दिल्ली में एक बार फिर कोरोना का कहर, देखें किन-किन इलाकों में लगा Curfew 5 जुलाई तक सब कुछ बंद

पूर्वी दिल्ली में कोरोना का कहर

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है। एक्सपर्ट भी तीसरी लहर की बात कर चुके हैं। ऐसे में लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। बाजारों में भीड़ देखी जा रही है। सार्वजनिक जगहों पर कोरोना नियमों को लेकर लापरवाही देखने को मिल रही है। इस लेकर ईस्ट दिल्ली जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। पूर्वी दिल्ली की लक्ष्मी नगर मेन मार्केट (Laxmi Nagar Market) को बंद किया गया है।

 

5जुलाई रात 10बजे तक के लिए लक्ष्मी नगर मार्केट बंद रहेगा। विकास मार्ग से लवली पब्लिक स्कूल तक फैले लक्ष्मी नगर मेन बाज़ार के अलावा आस-पास के अन्य बाज़ार जैसे मंगल बाज़ार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क, गुरु रामदास नगर को भी बंद किया गया। डीडीएमए द्वारा इससे संबंधित आदेश जारी किया गया है।