पेट्रोल-डीजल की महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को दिवाली से पहले थोड़ी राहत मिली है। दिवाली से पहले सरकार ने बुधवार देर शाम पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को घटाने का ऐलान किया है। पेट्रोल-डीजल का उत्पाद शुल्क गुरुवार से 5रुपये से 10रुपये कम हो जाएगा। दिवाली की पूर्व संध्या पर, भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की है। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कल यानी गुरुवार से क्रमशः 5रुपये और 10रुपये कम किया जाएगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘दीपावली की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री @narendramodi के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा डीज़ल और पेट्रोल पर Excise Duty घटाकर, उनकी क़ीमतों में क्रमशः 10रुपये और 5रुपये की कटौती कर आम जनता को बहुत बड़ी राहत दी गई है। मैं इस निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूं।’
दीपावली की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा डीज़ल और पेट्रोल पर Excise Duty घटाकर, उनकी क़ीमतों में क्रमशः 10 रुपये और 5 रुपये की कटौती कर आम जनता को बहुत बड़ी राहत दी गई है। मैं इस निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूँ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 3, 2021
बीते कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी से आम जनता की जेब पर भारी असर पड़ा है। हालांकि अब मोदी सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद थोड़ी राहत मिल जाएगी। एक्साइज ड्यूटी में छूट के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.04 रुपये, जबकि डीजल 88.42 रुपये हो सकती है। वहीं मुंबई की बात करें तो वहां पेट्रोल 110.85 और डीजल 96.02 रुपये मिल सकता है।