गुजरात आतंक निरोधी दस्ते (Gujarat ATS) ने शनिवार को 24 साल पुराने मामले में अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के एक गुर्गे को झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है। एटीएस के अधिकारियों ने बताया है कि वॉन्टेड आरोपी अब्दुल माजिद कुट्टी केरल का रहेन वाला है। फरार गुर्गा माजिद साल 1996 में 106 पिस्टल, करीब 750 कारतूस और 4 किलोग्राम आरडीएक्स इकट्ठा करने में संलिप्त था।
इस मामले में उस वक्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन कुट्टी 24 साल से फरार था। उन्होंने बताया, “वह झारखंड में ही छिपा हुआ था। हमें उसके वहां होने की सूचना मिली जिसके बाद गुजरात एटीएस एक टीम झारखंड आई और उसे गिरफ्तार कर लिया।”
एटीएस के अनुसार, दाऊद इब्राहिम और उसके गिरोह ने मुंबई और गुजरात में दहशत फैलाने की योजना बनाई थी। पुलिस के मुताबिक, “1997 में गणतंत्र दिवस के मौके पर गुजरात और महाराष्ट्र में बम ब्लास्ट करने के लिए वह दाऊद द्वारा भेजे गए हथियार और विस्फोटकों को इकट्ठा करने में शामिल था।”
अधिकारी ने बताया कि दूसरे आरोपियों से पूछताछ के बाद कुट्टी का नाम तब सामने आया था, लेकिन उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि कुट्टी को कोरोना जांच के लिए भेजा जाएगा और फिर आगे की पूछताछ की जाएगी।
.