Hindi News

indianarrative

Vijay Rupani Resign: गुजरात में बड़ा उलटफेर, सीएम विजय रुपाणी ने दिया इस्तीफा

Vijay Rupani Resign

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी को आभार व्यक्त करता हूं। विजय रुपाणी ने शनिवार को ही राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें इस्तीफा सौंप दिया। उनके साथ डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी राज्यपाल के पास गए थे। आपको बता दें कि गुजरात में अगले साल चुनाव होने वाले हैं।  राज्य में एक चुनाव से ठीक एक साल पहले भारतीय जनता पार्टी यहां चेहरा बदलने जा रही है। नए मुख्यमंत्री के नामों को लेकर अटकलें चल रही हैं।

खबर  की माने तो अब नए नेतृत्व के साथ बीजेपी गुजरात में अगला चुनाव लड़ने जा रही है। पिछले कुछ महीनों से आम आदमी पार्टी भी राज्य में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है। साथ ही बताया जा रहा है कि रुपाणी और पार्टी संगठन में काफी दिनों से मतभेद चल रहा था। बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष सीआर पाटिल से उनकी अनबन चल रही थी। बता दें कि 1995 के बाद से गुजरात में बीजेपी की सरकार रही है। बीजेपी ने इसके पहले कर्नाटक, उत्तराखंड में भी सीएम बदले हैं।