Hindi News

indianarrative

गुजरात की दो बहनों पर भारत को गर्व, इजरायली सेना में हुई शामिल, एक बनी यूनिट हेड तो दूसरी स्पेशल कमांडो

photo courtesy Google

गुजरात की दो सगी बहनें निशा और रिया इजरायली सेना में शामिल हो गई है। ये खबर सुनकर हर कोई हैरान है।  निशा जहां इजरायली सेना में यूनिट हेड है तो वहीं रिया कमांडों ट्रेनिंग ले रही है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद रिया को भी इजरायल की सेना में पोस्टिंग मिल जाएगी। दोनों बहनों मूल रुप से गुजरात के जूनागढ़ जिले के माणावदर तहसील के कोठडी गांव की रहने वाली है। उनके पिता-चाचा जीवाभाई मुलियासिया और उनके भाई सवदासभाई मुलियासिया इजराइल कुछ सालों पहले नौकरी करने के लिए आए थे।

अब उनका परिवार यहां के तेल अवीव में बस गया है। अब दोनों यहां एक किराने की दुकान चलाते है। उनके आसपास कई गुजराती परिवार रहते है। निशा मुलियासिया इजरायल की सेना में शामिल होने वाली पहली गुजराती महिला बन गई हैं। वो इजरायली सेना के डिपॉर्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन एंड साइबर सिक्योरिटी विभाग में तैनात हैं। वहीं रिया मुलियासिया 12वीं के बाद सेना में शामिल हुई है। अभी वे सेना की प्री-सर्विस में हैं। तीन महीने के ट्रेनिंग के बाद उन्हें सेना के कुछ और टेस्ट देने हैं। इसके बाद उन्हें सेना में स्थाई पोस्टिंग मिल जाएगी।

इजरायल में 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से सेना में अपनी सेवाएं देनी पड़ती है। सिर्फ धार्मिक काम में शामिल व्यक्तियों, विकलांग या मनोरोगियों को इसमें छूट दी जाती है। साथ ही ओलिंपिक खेलों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों, डांसर्स और संगीतकारों को अपनी प्रतिभा विकसित करने के लिए सेवा अवधि में 75% तक की छूट मिलती है। पुरुषों को कम से कम दो साल आठ महीने और महिलाओं को दो साल की सेवा देनी होती है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों फिलस्तीन संगठन हमास और इजरायल के बीच चले लंबे संघर्ष पर 21 मई को विराम लग गया था। संघर्ष विराम होने के बाद इजरायल में अल्पमत सरकार का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यानूह पर सत्ता से बाहर जाने का दवाब बढ़ रहा है। विपक्षी दलों के द्वारा एक नई गठबंधन बनाए जाने की कवायद तेज हो गई है। हालांकि सत्ता से अपदस्थ किए जाने के संभावनाओं पर बेंजामिन नेत्यानूह ने कहा है कि यह देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक होगा।