Hindi News

indianarrative

कोरोना से बचने के लिए लोग रहे गोबर-गौमूत्र से स्नान, डॉक्टरों ने बताया खतरनाक

photo courtesy Google

शहर हो या गांव कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने सभी जगह अपना प्रकोप बरपाया हुआ है। रोजाना बढ़ते मामले लोगों के मन में कोरोना को लेकर एक डर पैदा कर रहे है। ये डर लोगों के मन में इस कदर हावी है कि वो वायरस से बचने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहे है। अफवाहों में आकर लोग अपनी जान जोखिम में डालने से भी गुरेज नहीं रहे है। ऐसे ही कुछ तस्वीरें गुजरात के एक गौशाला से आई है, जहां कुछ लोग गोबर को अपने शरीर से लपेट रहे है और गाय के मूत्र का सेवन कर रहे है।

इन लोगों का मानना है कि इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इम्युनिटी को मजबूत किया जा सकता है और कोरोना वायरस होने की हालत में वे इस खतरनाक वायरस से अपने आपको बचा सकते है। इस मामले में एक फार्मा कंपनी के एसोसिएट मैनेजर गौतम मणिलाल बोरिसा ने बताया कि गोशालाओं में कई डॉक्टर्स आते है। उनका भी मानना है कि गायों के गोबर और मूत्र से इम्युनिटी बेहतर होती है और वे इसके बाद कोविड के मरीजों का इलाज बिना किसी डर के कर पाते है।

गौतम का दावा है कि वे पिछले साल कोरोना पॉजिटिव हो गए थे लेकिन इसी तकनीक के सहारे ही वो इस खतरनाक वायरस को मात देने में कामयाब रहे थे। वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नेशनल प्रेसीडेंट डॉक्टर जेए जयलाल का कहना है कि इस बात के कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं कि गाय के गोबर या गाय के मूत्र से कोरोना के खिलाफ जंग में इम्युनिटी बेहतर की जा सकती है। ये पूरी तरह से आस्था पर आधारित है लेकिन ये साफ है कि इससे चीजें जटिल हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि गाय के गोबर को खाने से जानवरों से इंसानों में होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा ऐसा करने के साथ ही कोरोना के संक्रमण का खतरा भी काफी बढ़ जाता है क्योंकि अक्सर गाय के मूत्र और गोबर की थेरेपी को लेने के लिए कई सारे लोग साथ पहुंचते है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर हालात बिगड़ने लगते है।