Hindi News

indianarrative

CBSE 12वीं एक्जाम रद्द होते ही कई राज्यों ने कैंसल की बोर्ड परीक्षा, गुजरात समेत कई राज्यों स्टूडेंट्स को मिली राहत

CBSE Board Exam 2021

सीबीएसई 12वीं परीक्षा कर रद्द कर दिया गया। इसका ऐलान पीएम मोदी ने खुद किया। कोरोना के चलते ये फैसला लिया गया। छात्र और पैरेंटस इसे लेकर परेशान थे। अब जब सीबीएसई ने परीक्षा रद्द कर दी है तो कई राज्यों ने भी अपनी-अपनी बोर्ड परीक्षा को कैंसिल करने का फैसला लिया है। गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को इसका ऐलान किया। मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी गई थी। इससे पहले कोरोना के हालात को देखते हुए गुजरात सरकार ने एक बैठक के बाद यह फैसला लिया था। शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने इसकी जानकारी दी।

वहीं यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही इसका ऐलान कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो पहली बार बगैर परीक्षा दिए 12वीं के 26 लाख स्टूडेंट्स पास हो जाएंगे। बोर्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी इस ओर इशारा किया है। इससे पहले यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा कैंसिल कर चुका है।

राजस्थान राज्य में दसवीं व बारहवीं क्लास के 21 लाख स्टूडेंट्स हैं। इनके एग्जाम का फैसला बुधवार को राजस्थान सरकार की कैबिनेट मीटिंग में होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में आठ-दस प्रस्ताव सरकार को सौंप दिए हैं।