Hindi News

indianarrative

Kshama Bindu sologamy: देश की पहली ऐसी शादी जहां लड़की ने अकेले लिए सात फेरे, अनोखी शादी से चकराए पंडित जी

Kshama Bindu Married Herself

अकेले ही शादी करने का ऐलान करने वाली 24वर्षीय क्षमा बिंदु मीडिया ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में छा रहीं। ऐसे में क्षमा बिंदु ने तय तिथि से तीन दिन पहले यानी बुधवार 08जून को सोलोगैमी मैरिज कर ली है। दरअसल पहले क्षमा बिंदु पहले 11जून को एकल विवाह करने का ऐलान किया था। लेकिन, क्षमा बिंदु ने तय तारीख से 3दिन पहले यानी 08जून बुधवार को आखिरकार खुद से शादी रचा ली। क्षमा बिंदु ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि वह उस दिन होने वाले विवाद से बचना चाहती थी।

लाल जोड़े में सजी क्षमा बिंदु की शादी में सबकुछ वैसा ही था जैसा किसी हिंदू लड़की की शादी में होता है, बस कुछ नहीं था तो दूल्हा और पंडित जी। क्षमा ने खुद की मांग में सिंदूर भरा और खुद को मंगलसूत्र पहनाकार अकेले सात फेरे लिए। वहीं उन्होंने खुद से शादी की रस्मों को पूरा करने के बाद कहा, मैं बेहद खुश हूं कि आखिरकार अब मैं शादीशुदा महिला हूं।

शादी में क्षमा के कुछ दोस्त और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए। 40मिनट तक रस्मों का दौर चला, जो पंडित जी के ना आने से डिजिटल तरीके से संपन्न हुआ। नाच-गाना और खुशी के माहौल के बीच रस्में पूरी हुईं। माना जा रहा है कि भारत में खुद से शादी का यह पहला मामला है।

हल्दी की रस्म में की जमकर मस्ती

शादी से पहले मेहंदी और हल्दी रस्म निभाने वाली क्षमा ने कहा कि उसके कुछ पड़ोसियों को शादी को लेकर आपत्ति थी और उन्हें आशंका थी की उस दिन कुछ लोग बाधा डाल सकते हैं, इसलिए तय समय से पहले ही शादी रचा ली। क्षमा ने कहा, मैं मंदिर में शादी करना चाहती थी, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे वेन्यू बदलना पड़ा। शादी की रस्में पूरी होने के बाद क्षमा ने दोस्तों और मेहमानों के साथ 'लंदन ठुमुकदा' गाने पर जमकर डांस किया। आईने के सामने खड़े होकर क्षमा ने खुद को चूमा और मुस्कुराते हुए कई पोज दिए।