Hindi News

indianarrative

दिल्ली के पड़ोस में दिमाग को झिंझौड़ने वाली घटना, मेवात से गायब गए हिंदू, सौ से ज्यादा गांवों पर मुसलमानों का कब्जा!

राजस्थान 103 गांव हो गए हिंदू विहीन?

देश में जनसंख्या को लेकर नई बहस छीड़ी हुई है। शनिवार को राजस्थान दौसा में एक कार्यक्रम को आयोजन हुआ। इसमें जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग उठाते हुए फाउंडेशन के संरक्षक ज्ञानदेव आहूजा ने हिंदुओं के पलायन पर बयान दिया। बीजेपी नेता और फाउंडेशन के संरक्षक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए पूरे देश में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जनसंख्या बढ़ने से सनातन संस्कृति का विनाश हो रहा है और हरियाणा के मेवात इलाके में 103 गांव हिंदू विहीन हो चुके हैं। वहीं 76 गांवों में हिंदुओं के 2 या 3 परिवार ही रह रहे हैं। वहीं, राजस्थान के मेवात इलाके में कामां विधायक का उदाहरण देते हुए कहा कि कामां विधायक ने पहाड़ी और कामां में अपने बेटे- बेटियों को प्रधान बनाया है। और जनसंख्या बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने 'हम दो तो सबके दो, हमारे दो… तो औरों के दो क्यों नहीं', का नारा देते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाए। जो व्यक्ति दो से अधिक संतान पैदा करता है उसकी मूलभूत सुविधाएं बंद कर देनी चाहिए। साथ ही 10 साल की सजा का प्रावधान भी होना चाहिए।

आहूजा ने कहा कि वे ईसाई और मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। लेकिन पहले भी मुसलमानों ने तलवार की नोक पर राज किया था और अब वोट की संख्या के आधार पर राज करने की योजना है, जिसे पूरा नहीं होने दिया जाएगा।