Hindi News

indianarrative

कोरोना काल में हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, गरीबों को दिए जाएंगे 5-5 हजार रुपए

Haryana Government will give 5 thousand rupees to each family of the BPL

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण राज्य में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगी हुई हैं। इस बीच गरीबों की मदद के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को राज्य सरकार 5 हजार रुपए देगी। 
 
इसका ऐलान हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दी है। उन्होंने कहा कि, "गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को 5000 रुपये देने का निर्णय लिया गया है क्योंकि उनकी आजीविका रुक गई है और उन्हें COVID-19 के बीच आइसोलेशन में रहना है। इसलिए, उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।"
 
बताते चले कि हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकथाम के लिए लॉकडाउन की अविधि को 17 मई तक बढ़ा दिया है। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लॉकडाउन का उल्लेख "महामारी अलर्ट, सुरक्षित हरियाणा" के तौर पर किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए कड़े उपाय किए जाएंगे। रविवार देर रात जारी आधिकारिक आदेश में लॉकडाउन के निर्देश जारी करते हुए कहा गया कि शादी, अंतिम संस्कार में 11 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। शादी घर पर या अदालत में हो सकती है और अधिकतम 11 लोग मौजूद रह सकते हैं। बारात ले जाने की अनुमति नहीं होगी। 
 
गौर हो कि रविवार को हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,548 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,15,897 हो गई जबकि 151 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 5,605 हो गई।