Hindi News

indianarrative

जींद: ‘सॉरी मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना की वैक्सीन है’, मार्मिक है चोर का ये माफीनामा

चोर ने डोज लौटाते हुए लिखा माफीनामा

कोरोना के कारण जहां हर तरफ हाहाकार मचा है। वहीं हरियाणा के जींद से एक दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है। दरअसल जिंद से कोरोना वैक्‍सीन चोरी होने का मामला सामने आया था। चोर ने कोविशील्ड (covishield) के 182 और कोवैक्सीन (covaxine) के 440 डोज चुरा लिए थे, लेकिन अब चोर ने उसे सही सलामत लौटा दिया है। गुरुवार को चोर सिविल लाइन थाने के बाहर एक चाय वाले को सारी दवाएं लौटा गया और साथ में एक नोट भी लिखकर छोड़ गया। जिस पर लिखा है- सॉरी मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना की वैक्सीन है। 

यह मामला हरियाणा के जींद जिले का है। बुधवार रात 12 बजे यहां के सिविल हॉस्पिटल के पीपी सेंटर से कोविड-19 वैक्सीन के 1710 डोज की चोरी की सूचना मिली थी। लेकिन आज दिन में तकरीबन 12 बजे चोर ने वैक्सीन की चुराई गई डोज लौटा दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चोर ने कोविशील्ड के 182 और कोवैक्सीन के 440 डोज जींद सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के बाहर की चाय दुकान पर रख दिए।

जींद पुलिस के डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब 12 बजे सिविल अस्पताल से कोरोना की कई डोज़ चोरी हो गई थी। लेकिन गुरुवार दिन में करीब 12 बजे चोर सिविल लाइन थाने के बाहर चाय की दुकान पर बैठे बुजुर्ग के पास पहुंचा और उसे एक थैला सौंपते हुए कहा कि ये थाने के मुंशी का खाना है। थैला सौंपते ही चोर वहां से फरार हो गया। बुजुर्ग वो थैला लेकर थाने में पहुंचा। जब वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने थैले को खोला तो उसमें से कोविशील्ड की 182 वाइल और कोवैक्सीन की 440 डोज बरामद हुई। साथ में हाथ से कॉपी के पेज पर लिखा हुआ एक नोट भी बरामद हुआ। जिसमें लिखा था 'सॉरी मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना की वैक्सीन है।'