Hindi News

indianarrative

Punjab को दहलाने की साजिश रच रहे थे khalistani Terrorist, चार गिरफ्तार- भारी मात्रा में हथियार बरामद

Punjab को दहलाने की साजिश रच रहे थे khalistani Terrorist

हरियाणा पुलिस की अपराध जांच एजेंसी (CIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। जांच एजेंसी ने सोनीपत जिले में खालिस्तान आतंकवादी ग्रुप से जुड़े होने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन चारों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं और ये चारो ही हरियाणा के सोनीपत के ही रहने वाले हैं। इनके पास से एक ऑटोमेटिक एक-47, चार विदेशी पिस्टल, एक देशी पिस्टल और 56जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

Also Read: Kisan Drones: देश के किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा तोफहा- "100 किसान ड्रोन" का हुआ उद्घाटन- देखें क्या खास है

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील उर्फ ​​पहलवान, जतिन और सागर उर्फ ​​बिन्नी निवासी जूना और सुरेंद्र उर्फ ​​सोनू निवासी मलहमाजरा हाल सोनीपत के राजपुर निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया है कि, ये चारों पंजाब और अन्य स्थानों पर निशाना बनाकर हत्याएं करने की योजना बना रहे थे। ये आरोपी सोशल मीडिया के जरिए खालिस्तान टाइगर फोर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के संपर्क में थे।

सोनीपत पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने कहा हैकि, हरियाणा पुलिस को पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों से संदिग्धों के बारे में कुछ जानकारी मिली थी, जो सोनीपत के रहने वाले हैं और उनका पिछला आपराधिक रिकॉर्ड है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, खालिस्तान समर्थक आतंकवादी समूह इन लोगों का इस्तेमाल कर पंजाब और अन्य जगहों पर निशाना बनाकर हत्याओं को अंजाम देने और आतंक का माहौल कायम करना चाहते थे।

Also Read: Jammu Kashmir में भारतीय जवानों को मिली खुली छूट! सरकार ने कहा साफ करो घाटी- जहां दिखे आतंकी… पहुंचा दो जहन्नुम!

हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया है कि, शुरुआती जांच में मालूम चला है कि, ये अवैध हथियार खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा दिया गया था। साथ ही इन खातों में लाखों रूपए जमा किए गए थे। वे खालिस्तान टाइगर फोर्स, इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के प्रमुख नेताओं गुरजंत सिंह उर्फ ​​जनता ऑस्ट्रेलिया और अर्शदीप सिंह डाला, हरदीप सिंह निज्जर के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े हुए थे। जांच में खुलासा हुआ है कि, ये पंजाब के उधमपुर कलां गांव में खालिस्तान समर्थक आतंकियों के इशारे पर अवतार सिंह नाम के एक शख्स की हत्या करने वाले थे। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।