Hindi News

indianarrative

बड़ी खबर: हरियाणा के स्थानीय युवाओं को प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में 75% मिलेगा आरक्षण

Haryana

हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्राइवेट सेक्टर में 75 फीसदी नौकरियां स्थानीय लोगों के लिए रिजर्व कर दिया है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने य़ह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए आज खुशी का दिन है। इस बिल की मंजूरी के बाद अब प्रदेश के युवाओं को निजी नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण का अधिकार मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर कंपनी, सोसाइटी, ट्रस्ट में हरियाणा के युवाओं को 75 फीसदी का आरक्षण मिलेगा।

पिछले साल चौटाला की तरफ से पेश किए गए इस बिल में प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को हरियाणा के लोगों को लिए 75 फीसदी नौकरियों को आरक्षित करना होगा, जिसका वेतन प्रति महीने 50 हजार रुपये तक होगा। अगर कंपनियों को स्थानीय उम्मीदवार योग्य नहीं मिलते हैं तो वे बाहरी राज्य के उम्मीदवार की भर्ती कर सकते हैं। लेकिन, इसके लिए उन्हें सरकार को इस कदम के बारे में इत्तिला करनी होगी।

सरकार ने कहा था कि कंपनियों को 50 हजार रुपये प्रति महीने तक वेतन पाने वाले सभी कर्मचारियों की डिटेल्स आवश्यक तौर पर रजस्टर करनी होगी। अगर महीने के भीतर उसका पूरा ब्यौरा रजिस्टर नहीं किया तो कानून के हिसाब से उन कंपनियों पर जुर्माना लगाया जाएगा।