Hindi News

indianarrative

Black Fungus इन मरीजों को बना रहा अपना शिकार, भारत में 5 हजार से ज्यादा मामले आए सामने

Image Courtesy Google

कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं था कि देशभर में अब म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) का भी खतरा बढ़ गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर मंत्रियों के 27वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने देशभर में कोविड-19 के अलावा ब्लैक फंगस की स्थिति पर जानकारी देते हुए बताया कि यह अब तक 18 राज्यों में मिल चुका है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देशभर में अब तक ब्लैक फंगस के कुल 5 हजार 424 मामले आ चुके हैं। इनमें से 4 हजार 556 मरीज ऐसे थे जिन्हें पहले कोविड-19 संक्रमण था और 55 फीसदी मरीजों को डायबिटीज था। यानी की डायबिटीज मरीजों को इससे ज्यादा खतरा है।

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह तक 18 राज्यों में म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 5,424 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा गुजरात में 2,165, महाराष्ट्र में 1,188, उत्तर प्रदेश में 663, मध्य प्रदेश में 519, हरियाणा में 339, आंध्र प्रदेश में 248 मामले दर्ज किए गए हैं।

बता दें कि म्यूकरमाइकोसिस एक फंगल इन्फेक्शन है। यह उन लोगों को प्रभावित करता है, जिनका इम्यून सिस्टम किसी बीमारी या इसके इलाज की वजह से कमजोर हो जाता है। ये फंगस हवा में मौजूद होता है और ऐसे लोगों में पहुंचकर उनको संक्रमित करता है।