Hindi News

indianarrative

Corona Vaccine: देश में नहीं होगी वैक्सीन की कमी, 3 दिनों में सभी राज्यों को मिलेंगे 46 लाख टीके

All States will get 46 lakh vaccines in 3 days

इस वक्त देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है। 1 मई से शुरु हुए 18+ टीकाकरण अभियान के तहत पूरे देश में जल्द जल्द से टीका लगाकर कोविड-19 के संक्रमण को कम करने की कोशिश की जा रही है। और अब तक केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 17,56,20,810 से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज दे चुकी है। इसके साथ ही अब अगले तीन दिनों के अंदर और 46 लाख डोज मुहैया कराने की योजना बना रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 वैक्सीन की 72 लाख से अधिक डोज उपलब्ध हैं। अगले तीन दिन में करीब 46 लाख डोज की आपूर्ति और की जाएगी। इसके आगे मंत्रालय ने कहा कि अगले 3 दिनों के भीतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा कुल 46,61,960 कोविड वैक्सीन की डोज प्राप्त की जाएगी। 72 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराक (72,42,014) अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

राज्यों के पास उपलब्ध खुराक में बिहार (3,12,713), महाराष्ट्र (3,25,180), दिल्ली (3,41,202), कर्नाटक (4,50,787), मध्य प्रदेश (4,57,114), झारखंड (4,61,934), हरियाणा (4,78,795), गुजरात (5,01,396), तमिलनाडु (6,71,301) और उत्तर प्रदेश (8,78,330) शामिल हैं। कुल 74,03,950 डोज में से तमिलनाडु को केरल (78,97,790), बिहार (84,00,970), मध्य प्रदेश (92,79,720), कर्नाटक (1,06,26,900), पश्चिम बंगाल (1,20,83,340), गुजरात (1,39,71,790), राजस्थान (1,42,87,360), उत्तर प्रदेश (1,47,31,270), और महाराष्ट्र (1,77,62, 470) डोज मिली हैं।