Hindi News

indianarrative

Corona Warriors के लिए मिलता रहेगा 50 लाख का बीमा, देखें केंद्र सरकार ने और क्या किए ऐलान

Healthcare workers will continue to get the benefit of 50 lakh insurance policy

कोविड-19 से लड़ते हुए जान गंवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए केंद्र सरकार ने मंगलवार को बड़ी घोषणा करते हुए सभी हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए पिछले साल शुरू किया गया बीमा एक साल के लिए बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेस (PMGKP) के अंतर्गत बीमा की यह बढ़ी मियाद 20 अप्रैल से लागू हो गई है।

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कोविड-19 योद्धाओं के सभी दावों का 24 अप्रैल तक निपटान किया जाएगा और इसके बाद उनके लिए एक नई बीमा पॉलिसी को प्रभावी बनाया जाएगा। मत्रालय की ओर से ट्वीट किया गया था कि, नई व्यवस्था कोरोना-19 योद्धाओं को कवर करने के लिए मुहैया कराई जाएगी और इसके लिए मंत्रालय 'न्यू इंडिया अश्योरेंस' से बातचीत कर रहा है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'बीमा कंपनी ने अब तक 287 दावों का भुगतान किया है। इस योजना ने कोविड-19 से निपटने में मदद कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने में अहम मनोवैज्ञानिक भूमिका निभाई है।' कोविड-19 योद्धाओं के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा पॉलिसी के तहत दावे 2 अप्रैल, 2021 तक निपटाए जाएंगे। इसके बाद कोविड-19 योद्धाओं के लिए नई बीमा पॉलिसी प्रभावी होगी।