Hindi News

indianarrative

Andhra Pradesh में भारी बारिश ने बढ़ाया मौत का आंकड़ा- 1366 गांव चपेट में- पूरी तरह डूब गए 23 गांव

आंध्र प्रदेश में भारी वर्षा के चलते भयंकर तबाही

इस वक्त आंध्र प्रदेश में बढ़ के चलते आम जन जीवन की जिंदगी पूरी तरह बिखरी हुई है, पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते कई नदी, नहर उफान पर हैं। सभी जलाशय भर गए हैं, चित्तूर कड़पा, नेल्लूर, अंतनपुर जिलों के कई इलाकों में बाढ़ से बुरा हाल बना हुआ है। इन जिलों के कई गांव, शहर बाढ़ की चपेट में हैं। यहां तक की कई माकन डूब गए, कई लोग तेज पानी के बहाव में बह गए। मौत का आंकड़ा हर रोज तेजी से बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस और सिद्धू को क्या हो गया है! आतंक की फैक्ट्री चलाने वाला पाकिस्तानी पीएम इमरान उनका भाई तो दुश्मन कौन?

सरकारी अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम बाढ़ में फंसे लोगों को बचाकर सुरक्षित जगह पहुंचा रही है। कई इलाकों में राष्ट्रीय राजमार्ग नदी जैसे दिख रहे हैं। कुछ इलाके राष्ट्रीय राजमार्ग से कटकर बह गए हैं, तो कहीं नदी पर बना पुल ही टूट कर बह गया। लोग फंसे हुए हैं और ढेर खाड़ियां जहां-तहां खड़ी हैं. कई शहरों के बीच की आवाजाही ठप्प हो गई है। कई इलाकों में रेलवे लाइन के ऊपर से पानी बह रहा है तो कहीं बाढ़ का पानी रेलवे लाइन के नीचे की मिट्टी बहा कर ले गया है। सड़क मार्ग और रेल मार्ग दोनों बुरी तरह ठप्प हो गए हैं, अब तक रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द की।

यह भी पढ़ें- बदल रही है कश्मीर की तस्वीर, IPS से नहीं देखा गया Srinagar के इस बुजुर्ग दर्द

आंध्र प्रदेश में भारी वर्षा के चलते भयंकर तबाही हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को सबे ज्यादा औसतम 35.4 मिमी की बारिश हुई थी, जिसमें चारों जिलों में सबसे ज्यादा, चित्तूर में 107.3 मिमी, कड़पा में 96.4 मिमी, अनंतपुर में 76.9 मिमी, नेल्लूर में 52.6 मिमी बारिश हुई थी। बढ़ ग्रसित क्षेत्रों में वायुसेना, NDRF और अग्निशामक सेवाओं के कर्मी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 4 शहर और 1366 गांव बढ़ की चपेट में आए हैं, 23 गांव डूब गए हैं।