Hindi News

indianarrative

Delhi की सड़कों पर सैलाब, अंडरपास में 10 फीट तक पानी, इन रास्तों पर जाने से बचें

Delhi की सड़कों पर सैलाब

दिल्ली में मानसून ने तबाही ला दी है। भले ही इस साल दिल्ली  में देर से मानसून आई हो, लेकिन इसने 46 साल में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड बनाया है। दिल्ली आज सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट  जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों और इससे सटे पूर्वी राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। जबकि मॉनसून की ट्रफ बीकानेर, कोटा, गुना, सिद्धि, अंबिकापुर, पुरी और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्व मध्य खाड़ी से गुजर रही है।

 

दिल्ली एयरपोर्ट पर भी काफी ज्यादा पानी भर गया है। कई वीडियो में रनवे तक पर पानी भरा दिखाई दे रहा है। जगह-जगह जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश और एयरपोर्ट पर जलजमाव की वजह से चार घरेलू फ्लाइटें और एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को दिल्ली से जयपुर और अहमदाबाद के लिए डायवर्ट कर दिया गया है।

 

भारी बारिश की वजह से द्वारका मेट्रो स्टेशन के बाहर दीवार गिरने का मामला सामने आया है। इस दौरान किसी के भी हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है। एहतिहातन द्वारका मेट्रो स्टेशन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में सुबह से बारिश हो रही है, जिससे जलजमाव हो गया और यातायात प्रभावित हुआ है। रिंग रोड और गुरुग्राम जाने वाले रास्ते बारिश की वजह से बुरी तरह प्रभावित है। ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों को डायवर्ट कर दिया है। साथ ही एडवायजरी जारी कर इन रास्तों पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।